Popular Posts

Monday, March 28, 2011

प्यार बाटते चलो ...!


है जिन्दगी चार दीन का अफसाना ,

आज है जीना, कला पडेगा जाना !

गम दिलमें छुपाकर,खुशियाँ लुटाते चलो ,

सबको हसाके चलो, प्यार बाटते चलो... !!!


जो बीत गया वो गुजर गया !

याद करके उन लम्हों को ,

दुखो में जिन्दगी को क्यूँ डुबाओ ?

अपने साथ दुसरोंको भी क्यूँ रुलाओं ?


जो बीत गया कुछ उनसे सीखो ,

दुबारा जिन्दगी में उसको ना दोहराओ !

है जिन्दगी भगवान क़ा अनमोल तोहफा ,

खुशियों से सजाकर सबपर आनंद लुटाओ ... !!


सब को हसाके चलो, प्यार बाटते चलो ... !!!

--- संजय कुलकर्णी.

No comments:

Post a Comment