
दिलको छू लेते है
और बार-बार सुनने
के लिए मन तरसते है ...!!
नजर उनकी
शरमा कर झुक जाती है
और बार-बार देखने
को आँखे तरसते है ...!!
हसकर वो
हमेशा चले जाते है
और बार बार मिलने
को इन्तजार करवाते है ...!!
याद से वो
हमको हरपल सताते है
और बार-बार सपनोमे आकर
मिलने की आस लगाते है ..!!
संजय कुलकर्णी.
No comments:
Post a Comment